Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शब्द समागम 2019 का नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने किया शुभारंभ

शब्द समागम 2019 का नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने किया शुभारंभ

आम सभा, भोपाल : नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल के मुख्य आथित्य में शब्द समागम 2019 कार्यक्रम का आयोजन आडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौरवषाली धार जिले को पत्रकारो ने और अधिक गौरवान्वित किया है। धार जिले की प्रगति में पत्रकारो का बहुत बडा योगदान रहा है। पत्रकारिता एक आईने के समान है जो आवष्कता और दिषा दिखाता है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों प्रयास करते हैं कि वे समय निकाल कर सुबह ही न्यूज पेपर पढ़ लें, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का पता चल सके। एक पत्रकार लोगो की समस्याओं को दूर करवाता है। पत्रकारिता में निडर होकर अपनी बात कलम के माध्यम से लोगो तक पहुॅचाता है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पत्रकार म. प्र के पर्यटन स्थल पर जाएं और अपनी निगाह से उसे देखे और लोगो को दिखाएं। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा पत्रकारो को 5 लाख की बीमा पालिस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन डॉ. वरूण कपूर ने अपने उद्बोदन में साईबर क्राईम के बारे में बताया कि हम उपकरणों पर बहुत निर्भर हैं। यही कारण है कि साईबर काईम एक बहुत बड़ी समस्या बन कर हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है,सचेत और सजग होकर ही बचाव संभव है। उन्होने समाज में सोशल मीडिया की भूमिका एवं कुप्रभाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सांसद छतर सिंह दरबार ,विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवल, वरिष्ठ पत्रकार राजेष बादल, संजय सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अगाल ने किया तथा आभार श्रीमती पुष्पा शर्मा ने व्यक्त किया। यहां सुबह सवेरे के संपादक हेमंत पाल, छोटू शास्त्री, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा व बडी संख्या में प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)