Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / देशी विदेशी कलाकारों ने ग्वालियर की सरजमी पर बिखेरे कला-संस्कृति के रंग : मुकेश तिवारी

देशी विदेशी कलाकारों ने ग्वालियर की सरजमी पर बिखेरे कला-संस्कृति के रंग : मुकेश तिवारी

आम सभा, भोपाल : संगीत साहित्य और शौर्य की धरती गालव ऋषि की तपस्या स्थली और महारानी लक्ष्मीबाई की शहादत से मंडित ग्वालियर में जब पिछले दिनों देश-विदेशी कलाकारों का संगम हुआ तो कला एवं संस्कृति की सतरंगी छटा बिखरी देश के कोने-कोने से ही नही बल्कि दीगर मुल्कों से आए नृत्य विधाओं के सिद्धहस्त कलाकारों ने अपना हुनर दिखा कर सुर संगीत व नृत्य की ऐसी महक बिखेरी की कला रसिक मंत्र मुग्ध हो इससे बंध से गए। ग्वालियर के सांस्कृतिक इतिहास में देशी-विदेशी कला संस्कृति को अंतर राष्ट्रीय नृत्य उत्सव के माध्यम से मान-सम्मान देने का यह एक विरल मौका था यह सम्मान दिलाने का श्रेय मिला उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान को उसकी 16 वी सालगिरह के मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं सचिव दीपक तोमर की पहल पर ग्वालियर की धरा पर संयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य उत्सव ग्वालियर के लोक कला एवं संस्कृति प्रेमियों को आने वाले वर्षों में मापदंड के रूप में जरूर याद आता रहेगा यह भव्य आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2019 तक ग्वालियर में संपन्न हुआ कला और संस्कृति के इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव को नाम दिया गया था।ग्रीनवुड उद्भव उत्सव 2019 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव ने इस नाम को सार्थक भी किया लेकिन हकीकत में यह उत्सव देसी विदेशी संस्कृति का महासंगम था।

इस अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव में कई बातें शामिल थी पहला कार्यक्रम स्थलों का चयन।इन स्थलों के बारे में उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान से पहले शहर की किसी संस्था ने सोचा भी न था कि इन स्थलों पर कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम भी हो सकता है। लेकिन शहर के कोलाहल से दूर इन स्थानों पर जब इस की कार्यक्रम की शुरुआत करने का सिलसिला संस्था के लिए सदैव मुस्तैद और तत्पर रहने वाले अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने शुरु किया तो सचमुच लगा की कला और संस्कृति के संगम और अंतरराष्ट्रीय नृत्य उत्सव के लिए इससे उपयुक्त कोई ठोर हो ही नहीं सकता था खास बात यह कि अल्प समय में ही भारत ही नहीं विश्व भर में ख्याति अर्जित कर चुके। उद्भव सांस्कृतिक क्रीड़ा संस्थान और ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के अंतिम दिन ट्रिपल आई टी एम के खुले रंगमंच पर विशेष प्रकाश व्यवस्था ने अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव को आकर्षक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी देर रात तक चली गाला नाइट में कबूतरों का कलरव शांति का आह्वान करता नजर आता था काफी बड़ी संख्या में ग्रीनवुड अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उद् भव उत्सव में शिरकत करने आए देशी विदेशी मुल्कों के कलाकारों का इस्तकबाल भी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा खास अंदाज में किया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य उत्सव के प्रति दर्शकों की आत्मीयता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार दिवसों तक दर्शकों की तल्लीनता एक मर्तबा भी इस नृत्य के दौरान टूटती दिखाई नहीं दी।इस नृत्य महोत्सव ने उन्हें अंतिम दिन तक रिझाये रखा । उद भव संस्था के अध्यक्ष फर्क के साथ कहते हैं की विश्व व्यापी चेतना हमारी संस्कृति ने हमें दी है यही चेतना हमें अनेक होते हुए भी एक रख सकती है । इसलिये हम एक हैं आज की हड़बड़ी और अफरातफरी भरी दुनिया में नृत्य संगीत की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है तभी हम अपनी तल्लीनता और तन्मयता को बचा सकते है स्वर सम्राट तानसेन की नगरी में चार दिवसों तक चले इस अविस्मरणीय अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव की शुरुआत विशिष्ट ढंग से हुई ।उद्घाटन की औपचारिकता किसी मंत्री अथवा अधिकारी के हाथों संपन्न न करा कर पहले दिन यह काम उज़्बेकिस्तान के राजदूत फरहोद अरजीब और तजाकिस्तान के राजदूत सुल्तान रहीम जोदा के हाथों शहर के एक दशक से भी अधिक पुराने जीवाजी क्लब में कराया गया। इस दौरान अतिथि की हैसियत से कलेक्टर अनुराग चौधरी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से लेकर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चेयर पर्सन किरण भदोरिया उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे सहित सचिव दीपक तोमर भी मौजूद रहे ।

उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान ओर से आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव की रंगारंग शुरुआत आधा दर्जन विदेशी मुल्कों इटली श्रीलंका रसिया किर्गिस्तान इज़रायल स्पेन के अतिरिक्त भारत के जम्मू कश्मीर पश्चिम बंगाल कर्नाटक महाराष्ट्र हरियाणा उत्तर प्रदेश से आए 1200 कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से रूबरू कराते हुए थीम रोड पर डांस कार्निवल में शिरकत की डांस कार्निवल में शामिल नर्तक दलों को जीवाजी क्लब तक की दूरी तय करने में दो घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा देशी विदेशी मुल्कों से अंत्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उद भव उत्सव में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों को थीम रोड पर उनकी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए दर्शकों ने बड़ी तल्लीनता और तन्मयता से देखा। उदभव उत्सव के डांस कार्निवाल को देखने वाले अधिकांश दर्शकों का कहना था।

उन्होंने अपने जीवन में ऐसा अदभुत कार्निवाल और ऐसा अनुशासन कभी नहीं देखा ऐसा ही अभिमत डांस कार्निवाल में शिरकत कर रहे देशी विदेशी प्रतिभागी कलाकारों का भी था कार्निवाल के पश्चात दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी आई टी टी एम के सभागार में कॉम्पेटेशन राउंड से हुई इसमें देशभर के चुनिंदा 2 दर्जन से भी अधिक स्कूलों की प्रतिभागी टीमों ने क्लासिकल सेमी क्लासिकल और फोक डांस के माध्यम से पारंपरिक परिधानों में नृत्य करते हुए शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा सेमीफाइनल राउंड के लिए क्लासिकल सात फोक डांस में 15 और सेमीक्लासिकल में कुल 8 टीमों का चयन किया गया टीमों के चयन में वाणी माधव स्वाति बांगू तिवारी फनी जयति सेन की अहम् भूमिका रही तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर विधायक मुन्नालाल गोयल ऑल इंडिया फोक आर्ट्स परिषद के जनरल सेक्रेटरी हसन रघु ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित भारतीय टीमों के फाइनल राउंड में 9 प्रदेशों से आई 30 स्कूलों की प्रतिभागी टीमों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी इसमें हेरिटेज स्कूल जम्मू ने होली खेले मसाने में गीत पर अघोरी नृत्य किया वहीं ओ पी जिंदल स्कूल हिसार की टीम ने राधा कृष्ण के प्रेम और विरह को अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया दि शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की टीम ने कत्थक में एक ताल 12 मात्रा राग परमेश्वरी में दुर्गा स्तुति की गुवाहाटी की टीम ने भरतनाट्यम इंदौर की टीम ने कालबेलिया ग्वालियर की टीम ने रक्तबीज वध कोलकाता की टीम ने सांस्क्रतिक एकता बेंगलुरु की टीम ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य प्रस्तुत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)