भोपाल : महापौर आलोक शर्मा ने जवाहर चौक बारह दफ्तर के समीप स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पर रथ यात्रा उत्सव के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी, बलदेव जी एवं सुभद्रा जी की विधिवत् पूजा अर्चना की और जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा ने भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को रथ यात्रा उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालूजन मौजूद थे।