आम सभा, भोपाल : भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने बताया कि जुमेराती हनुमानगंज में विगत 100 वर्षों से किराने का थोक व्यापार संचालित किया जाता है ,दाल चावल सुगर तेल एवम किराने की लगभग 300 से अधिक दुकाने है,पार्किग एवम अतिक्रमण की वजह से यहाँ का व्यापार प्रभवित हो रहा है, इस बाजार में आसपास के ग्रामीण इलाकों से व्यापारी खरीदी करने आते है , विगत कई वर्षों से हम किराना मंडी की माँग करते आ रहे है, इस बार हम मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से किराना मंडी की मांग करेंगे की हमे भोपाल शहर के नज़दीक आसपास उचित जगह दी जावे ताकि आधुनिक किराना मंडी का निर्माण हो सके।