डिंडौरी
शासन प्रशासन के के द्वारा चलाया जा रहा अभियान बहुत सराहनीय है। जिससे परिजनों को अपने बिछड़े परिवार को पाकर उनके चेहरे पर आ रही है मुस्कान।गुम हुए नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी जगनाथ मरकाम व अनु.अधि.(पुलिस) शहपुरा मुकेश अबिंद्रा व थाना प्रभारी शाहपुर कुवंर सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर की गुमशुदा बालिका को कन्दवाड़ा थाना छेवल्ला जिला रंगा रेड्डी तेलंगाना से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। टीम में चौकी प्रभारी विक्रमपुर सउनि. संतोष यादव एवं आरक्षक 74 रामनिवास, महिला आरक्षक 112 पल्लवी पाराशर , साइबर सेल से प्र.आर.202 मुकेश प्रधान, आर. 20 जगदीश की विशेष भूमिका रही ।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					