Sunday , February 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / प्रयागराज में अब भी 10 से 25 किलोमीटर लंबा जाम , श्रद्धालुओं की हालत खराब

प्रयागराज में अब भी 10 से 25 किलोमीटर लंबा जाम , श्रद्धालुओं की हालत खराब

प्रयागराज

बीते शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सप्ताह के अंत के कारण शनिवार से ही प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी के साथ एक बार फिर शहर और मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से पटा पड़ा है। हालात यह हैं कि प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर 10 से 25 किमी लंबा जाम लगा है। यही हाल शहर के अंदर भी है। इसको देखते हुए मेला क्षेत्र में भारी एहतियात बरती जा रही है। भीड़ की वजह से मेला क्षेत्र को नो वहक़ील ज़ोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही संगम रेलवे स्टेशन पहले से बंद है। बाकी स्टेशनों पर भी भीड़ जमा न हो पाए इसके लिए एहतियात बरते जा रहे है।

50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं। वहीं वाराणसी में अनुमान के मुताबिक फिलहाल 20 लाख श्रद्धालु महाकुंभ से पहुंचे हैं। इसके देखते हुए अतिरिक्त फोर्स के साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं 26 फरवरी तक गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावों के संचालक पर भी प्रतिबंध है।

महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार शनिवार को महाकुंभ के 34वें दिन 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है। जबकि रविवार को भी सुबह दस बजे तक यह संख्या 59.55 लाख पर पहुंच गया है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले ही 50 करोड़ को पार कर चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो रविवार को पहुंचे श्रद्धालुओं को मिलाकर यह संख्या 52 करोड़ के पार पहुंच गई है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
प्रयागराज में महाकुंभ मे यात्री सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। जबकि प्रयागराज समेत सभी स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को पहले वेटिंग लॉज में रोका जा रहा है। ट्रेन आने पर ही उनको प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है। इसी तरह आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं। इससे भीड़ जमा नहीं हो पा रही है। महाकुंभ में इतनी व्यवस्थाओं के बाद भी सभी श्रद्धालु संगम नहीं पहुंच पा रहे हैं। झूंसी रूट से आने वाले श्रद्धालुओं को वहीं पास के ही घाटों पर स्नान कराया जा रहा है। जबकि लखनऊ रूट से आने वाले श्रद्धालु फाफामऊ घाट पर डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम की ओर भेजा जा रहा है।

सप्ताह के अंत मे भारी भीड़ उमड़ रही
वीकेंड पर प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर फिर से लंबा जाम लग गया है। शनिवार से ही महाकुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। इसी के साथ एक बार फिर मौनी अमावस्या जैसी भीड़ प्रयागराज में जुटने लगी है। महाकुंभ से सटे इलाके यात्रियों की भीड़ से रेंग रहा है। सभी हाईवे पर 10 से 25 किमी तक लंबा जाम लगा है. लोग 10-15 घंटे तक जाम में फंसे रहने के लिए विवश हैं।