वाराणसी
राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार को जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में बिहार के भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर मौत हो गई. वहीं परिवार की 2 महिलाएं समेत 3 की हालत नाजुक है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट पर चिपक गईं. वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये घटना वीरभानपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला. सभी लोग महाकुंभ से वापस बिहार के बेगुसराय से लौट रहे थे. इस बीच दुर्घटना में सोनबरसा में भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह और उनके ससुर की मौत हो गई.
ड्राइवर को आई झपकी
दुर्घटना के बाद वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटवाया. शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है. कार स्पीड में थी. जब तक कोई कुछ समझ पाता कार बस से टकार गई.
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					