पंजाब में एक बार फिर कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा के छिपे होने को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूराे, सीआईडी और आर्मी इंटेलिजेंस ने इनपुट जारी किया है. पंजाब के फिरोजपुर और बठिंडा के पास सिख वेश में आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने की तस्वीरें जारी की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, मूसा पंजाब के बठिंडा रेंज में रह रहा है. जांच एजेंसियों को शक है कि मूसा ने सिख वेशभूषा में रह रहा है. वह पगड़ी पहन कर और दाढ़ी बढ़ाकर आम लोगों के बीच घूम रहा है. आतंकी की खोज में सेना भी हाई अलर्ट पर है.
जाकिर मूसा को लेकर पंजाब में फिर अलर्ट
बठिंडा रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की जा रही है, साथ ही राजस्थान से लगी सीमा को भी सील कर दिया गया है. सड़कों पर नाकेबंदी और चेकिंग शुरू की गई है.
जाकिर मूसा के अमृतसर बेल्ट में होने के इनपुट के कुछ दिनों बाद ही 18 नवंबर, 2018 को निरंकारी मिशन में ग्रेनेड अटैक करवाया गया, जिसमें तीन लोग मारे गए और 12 लोग जख्मी हो गए थे.
पंजाब पुलिस ने संदिग्ध पकड़ा, जाकिर मूसा से जुड़े होने की आशंका
कौन है जाकिर मूसा?