मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का सोमवार को ऐलान करने वाले धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विदाई मैच का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। युवराज ने संन्यास की घोषणा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। यह पूछने पर कि क्या वह कोई विदाई मैच चाहते थे, युवराज ने कहा, मैंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में किसी से नहीं कहा था कि मैं अपना आखिरी मैच खेलना चाहता हूं।
यदि मेरे अंदर क्षमता होगी तो मैं उसी के दम पर मैदान में जाऊंगा। मैं इस अंदाज में क्रिकेट नहीं खेल सकता कि मुझे कोई विदाई मैच चाहिए। उन्होंने कहा, मुझसे कहा गया था कि यदि मैं यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाता हूं तो मैं एक विदाई मैच खेल सकता हूं। मैंने तब कहा था कि मैं कोई विदाई मैच नहीं खेलना चाहता। यदि मैं यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाता हूं तो मैं चुपचाप घर निकल जाऊंगा।
बल्ले और गेंद के इस खेल में यो-यो टेस्ट की जरुरत के बारे में पूछने पर युवराज ने कहा, मुझे विश्वास है कि मेरे पास जीवन में इतना समय रहेगा कि मैं इन बातों पर चर्चा कर सकूं। मुझे काफी कुछ कहना है लेकिन मैं इस समय कुछ नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि भारत विश्वकप में खेल रहा है। मैं खिलाडिय़ों को लेकर कोई विवाद नहीं चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में रहे ताकि वे खिताब तक पहुंच सकें।