आम सभा, अमित सिंह, देवरिया : कोरोना वायरस रूपी महामारी से बचाव के लिए एक तरफ शासन व प्रशासन दिन रात के सहयोग ,सेवा व जागरूकता में लगा है। वहीं लोगो के लिए मिसाल बने युवा समाजसेवी प्रताप तिवारी उर्फ अंकित भी पीछे नही है।वे दिन रात अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मीयो, मेडिकल स्टाफ सहित दुकानदारों, ग्रामीणों व राहगीरों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर जागरूकता के साथ घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे है।
युवा समाजसेवी प्रताप तिवारी ” अंकित”
खाद्य एवं उपभोक्ता वितरण मंत्रालय भारत सरकार ने बताया कि यह वक्त राजनीति से ऊपर उठ के मानवता के लिए काम करने का है।ऐसे वक्त में हम सभी को एकजुट होकर जागरूकता फैलाने के साथ समाज के उस वर्ग के लिए सहयोग करना चाहिए जो वक्त की रोटी के लिए परेशान है।ऐसे परिवार के लोग मास्क व साबुन कैसे खरीदेगे,जो भोजन के लिए परेशान है,उन्होंने बताया कि ऐसे परिवारों व समाज के उन लोगो को जो इस महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए सबकी सेवा में तत्पर है।
चिन्हित कर चाहे वह पुलिसकर्मी हो ,मेडिकल स्टाप हो या मीडियाकर्मी।को मास्क व साबुन, सेनिटाइजर वितरित करने का वीणा उठाया।जिसे वे अपने सहयोगी अमन सिंह,विक्की सिंह, के साथ पूरा करने में दिन रात लगे है। अभी तक वे 336 रुद्रपुर विधान सभा के अधिकांश गाँवो,चौक चौराहो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, के कर्मचारियों वहां मौजुद मरीजो सहित उनके परिजनों व राहगीरों,परिषदीय विद्यालयों में बने कोरेन्टीन होम में रह रहे लोगो,एम्बुलेंस चालको में सत्रह हजार मास्क,एक हजार से अधिक सेनेटाइजर व साबुन वितरित कर चुके है।
साथ ही लोगो में लाकडाउन का पालन करने करोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहे हैं।उनके इस नेक कार्य के लिए लोगो ने उन्हें धन्यवाद दिया।अकिंत ने बताया की हम विधानसभा के लोगो के लिए हर सम्भव मदद के लिए समर्पित है।,राशन,भोजन,दवा व अन्य सामग्रियों के लिए जरूरमन्द लोग हमे मोबाइल नम्बर 9889093378 निःसंकोच फोन कर सकते है।