
हापुड़ : हापुड़ जिले के रामपुर गांव में हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक भाई द्वारा उसकी बहन की कथित हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उस भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह बहन की हत्या की शक्कियत के बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस और फॉरेंसिक दल ने सबूत एकत्र किए और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी सुरक्षा के लिए 1 मार्च को हाफिजपुर थाना पहुंचा था। यह भी बताया जा रहा है कि यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है और पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
Dainik Aam Sabha