– कैमरे में कैद हुई युवक की हरकत
आम सभा, भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा संचालित मार्ग क्रमांक MP 04 PA 3864 TR4B गांधीनगर से मंडीदीप जाने वाली बस में दिनांक 19 जुलाई को शाम 7:30 बजे एक अज्ञात युवक ने बोगदा पुल के पास सवारी से भरी बस में पत्थर मार कर भाग गया।
उक्त घटना बस में लगे फ्रंट कैमरे में कैद हो गई, जिसे शुक्रवार 22 जुलाई को ऐशबाग थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
इस घटना में चालक परिचलक और यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, परंतु यात्रियों में भय की स्थिति निरंतर बनी रहती है, क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की कई बार घटनाएं हुई हैं जिनकी FIR दर्ज है। परन्तु ठोस कार्यवाही न होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही है।