भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित पीपल चौराहा पर पुरानी रंजिश में एक युवक से गाली-गलौज की और रॉड मारकर बाइक तोड़ दी गई, जिसके बाद बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित मंगलवार शाम करीब 6 बजे पीपल चौराहा नारियलखेड़ा स्थित पंचर की दुकान पर अपनी बाइक में हवा डलवाने गए थे। जिस के बाद आरोपी हाथ में रॉड लेकर उनके पास पहुंचा और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा।आरोपी ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बाइक में आग लगा दी और भाग निकला। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।