आयकर विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सभी टैक्सपेयर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेजों से परहेज करें, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। विभाग का कहना है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट, पिन, ओटीपी, पासवर्ड और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट से संबंधित जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
विभाग इस संबंधी लोगों को एसएमएस व ईमेल के जरिये भी जागरूक कर रहा है। विभाग के मुताबिक विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। इसलिए इस तरह के मैसेजों से उपभोक्ताओं को बचना चाहिए।
फिशिंग ई-मेल की पहचान
विभाग ने कहा, फिशिंग ई-मेल की पहचान सावधानी से करें। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ बातें बताई हैं। जैसे कि जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें। उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा।