लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हाल जानने उनके घर पहुंचे। इस मौके पर मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और छोटे भाई शिवपाल यादवभी मौजूद रहे। यह दुर्लभ मौका था जब राजनीति के दो धुर विरोधी अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक साथ हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे।
बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 79 वर्षीय मुलायम इन दिनों हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) और हाइपर डायबीटीज की समस्या से जूझ रहे हैं।
सोमवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल जानने पहुंचे, तो मुलायम के साथ एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और अलग पार्टी बना चुके उनके चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे। योगी ने मुलायम का हालचाल जाना और उन्हें इस साल आयोजित कुंभ की स्मृति-पुस्तक भेंट की।