आम सभा, भोपाल ।
भोपाल की ज्योतिष श्रीमती अंजना गुप्ता का मत है कि भूमि पर बार बार भूकम्प आते हो, ग्रहण, सूर्य और चन्द्रमा में , ग्रहों व नक्षत्रों में विकार प्रकट हो, राजा लोग आपस में लड़ने लगे, तो इन उत्पातों के फल मृत्यु, भय, महामारी आदि होते है।
इनकी शांति का एक ही उपाय देवताओं के जप एवं यज्ञ( होम) से इन उत्पातों की शांति होती है।’पुरुषसूक्त’ के जप से,यज्ञ से महापातकों और उत्पातकों का नाश होता है।
ग्राम का मुखिया, शहर के विधायक, सांसद, राज्य के मुख्य मंत्री, देश के प्रधान मंत्री राजकोष के कुछ धन से यज्ञ इत्यादि करवाते हैं तो जो कुछ देश, राज्य, शहर में व ग्राम में यह महामारी व घटनाएं हो रही है उस पर नियंत्रण किया जा सकता है, ऐसा धर्म संस्कृति कहती है।