Sunday , January 11 2026
ताज़ा खबर
होम / खेल / WPL: डिक्लर्क की धमाकेदार पारी, ओपनिंग मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

WPL: डिक्लर्क की धमाकेदार पारी, ओपनिंग मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

 नवी मुंबई

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का शुरुआती मुकाबला 9 जनवरी (शुक्रवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित इस मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस पर 3 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क का अहम रोल रहा. डिक्लर्क ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 18 रन बना दिए.

मैच का आखिरी ओवर नेट-साइवर ब्रंट ने फेंका. उस ओवर में पहली दो गेंद डॉट रहीं. फिर नादिन डिक्लर्क ने 6,4,6,4 रन जोड़कर टीम को मैच जिता दिया. डिक्लर्क ने 44 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. डिक्लर्क ने गेंद से भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए. डिक्लर्क प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

मुंबई इंडियंस दो बार की चैम्पियन है, जबकि आरसीबी ने एक बार डब्ल्यूपीएल जीता है. मुंबई इंडियंस तो मौजूदा चैम्पियन है और वो अपना टाइटल डिफेंड करने के उद्देश्य से इस सीजन में उतरी.

ऐसी रही आरसीबी की पारी
टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत तूफानी रही. कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने मिलकर 3.5 ओवरों में 40 रनों की साझेदारी की. शबनम इस्माइल ने स्मृति (18 रन) को आउट करके इस साझेदारी को ब्रेक किया. स्मृति के आउट होते ही आरसीबी दबाव में आ गई. स्मृति के बाद हैरिस को नेट-साइवर ब्रंट ने 25 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. डी. हेमलता (7 रन), राधा यादव (6 रन) और ऋचा घोष (1 रन) तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सकी.

ऋचा घोष जब आउट हुईं, उस समय आरसीबी का स्कोर 65/5 था. पांच विकेट गिरने के बाद अरुंधति रेड्डी और नादिन डिक्लर्क के बीच छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई. निकोला कैरी ने पहले अरुंधति रेड्डी (20 रन) और फिर श्रेयंका पाटिल (1 रन) को चलता कर दिया. यहां से ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क ने अपने दम पर बाजी पलट दी.

ऐसी रही मुंबई इंडियंस की पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 35 रनों के स्कोर तक उसने एमेलिया केर (4 रन) और नेट साइवर-ब्रंट (4 रन) के रूप में दो बिग विकेट खो दिए. केर को लॉरेन बेल और साइवर-ब्रंट को नादिन डिक्लर्क ने पवेलियन भेजा. क्रीज पर सेट हो चुकीं जी कमलिनी ने भी श्रेयंका की गेंद पर बोल्ड हो गईं. कमलिनी ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी निराश किया और वो 20 रनों के निजी स्कोर डिक्लर्क का शिकार बनीं.

यहां से सजीवन सजना और निकोला कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़कर मुंबई इंडियंस को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. सजना ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 25 बॉल पर 45 रन बनाए. वहीं डिक्लर्क ने 29 बॉल पर 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों को नादिन डिक्लर्क ने आउट किया. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डिक्लर्क ने कुल मिलाकर इस मुकाबले में चार विकेट लिए. 

मुकाबले के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी प्लेयर्स के तौर पर लॉरेन बेल, ग्रेस हैरिस, नादिन डिक्लर्क और लिन्से स्मिथ को जगह दी. वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से हेली स्मिथ बीमार होने के चलती इस मुकाबले में नहीं उतरीं. नेट साइवर-ब्रंट, एमेलिया केर, शबनम इस्माइल और निकोला कैरी मुंबई की प्लेइंग-11 में शामिल विदेशी खिलाड़ी रहीं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डिक्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना और सैका इशाक.

WPL 2026 की शुरुआत ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई है. इस दौरान यो यो हनी सिंह ने स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबको झूमाया. इसके अलावा हरनाज संधू ने अपने परफॉर्मेंस से पूरे स्टेडियम में समां बांध दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डिक्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रत्युषा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता और  लिन्से स्मिथ.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला कैरी.