Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल में बना विश्व कीर्तिमान, उबुन्तु हॉस्पिटल के प्रांगण में

भोपाल में बना विश्व कीर्तिमान, उबुन्तु हॉस्पिटल के प्रांगण में

आम सभा, भोपाल : विश्व हृदय दिवस हर वर्ष वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के द्वारा पूरे विश्व में मनाया जाता है इसी प्रकार से उबुन्तु हार्ट हॉस्पिटल में भी वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के साथ वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया। इसमें भोपाल के लगभग 1100 लोग शामिल हुए और एक विश्व कीर्तिमान बनाया। जिसे गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे उबुन्तु हॉस्पिटल के नाम पर दर्ज किया गया।

इस कार्यक्रम में आए हुए गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. मनीष विश्वनोई, (हड साउथ-ईस्ट एशिया) कार्यक्रम स्थल पर स्वयं उपस्थित रहे। इस कीर्तिमान का निरिक्षण उपरांत इस रिकार्ड की रीपोर्ट हेड ऑफिस भेजा और उसके लगभग एक घंटे के बाद डॉ. मनिष विश्वनोई के द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने की घोषणा की गई।

यह वर्ल्ड रिकार्ड बनाने मे भोपाल की जनता के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी साक्षी हुए जिनमें शहर के जाने माने डॉक्टर डॉ. डी.के. सतपथी भी उपस्थित रहे। यह भोपाल वासीयों के लिए एक गर्व का विषय है जिसमें एक वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया और अधिकतम लोगों के द्वारा _ “हार्ट विथ विक्ट्री साईन” का वर्ल्ड रिकार्ड अब भोपाल वासीयों के नाम पर है जिसे उबुन्तु हॉस्पिटल के प्रांगण में आयोजित किया गया। वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र और स्मृती चिन्ह वर्ल्ड रिकार्ड के पर्यवेक्षक के द्वारा डॉ. डी.के. सतपथी के उपस्थिति में उबुन्तु हार्ट हॉस्पिटल के डॉ. मण्डल सुब्रोतो एवं उनकी टीम के हाथों को दिया गया।

इस कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकार्ड के अलावा अन्य कार्यक्रम जैसे योग, जुंबा, एरोबिक्स इत्यादि किया गया। इसके अलावा एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिनमें विजेताओं को पुरस्कृित किया गया। मैराथन में सबसे कम उम्र में दौड़ने वाला 4 साल का बच्चा रहा और साथ ही सबसे उम्रदराज व्यक्ति 78 वर्ष का रहा।

मैराथन के बाद हृदय रोग से बचाव से संबंधित विविध कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण किया गया कि हम सभी लोग एक स्वस्थ जीवन यापन करेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के जनता के साथ में पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)