
आम सभा, भोपल : मातृ भूमि सेवा संगठन की महिला पदाधिकारियों ने भोपाल के विभिन्न थानों में पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों को तिलक लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। संगठन की अंजलि यूनाती ने बताया कि संगठन की महिला पदाधिकारी विभिन्न थानों में पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों और थाना प्रभारी को तिलक लगाकर महिलाओं की रक्षा का वचन ले रही है।

अंजलि यूनाती का कहना है कि त्यौहारों के समय पुलिस कर्मचारियों अपने परिवार, रिश्तेदारों के साथ त्यौहार नहीं मना पाते आमजन त्यौहारों को खुशी से मना सके इसलिए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पूरी शिद्दत के साथ मुस्तैद रहते हैं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम लोगों ने थाने में जाकर होली मिलन समारोह मनाया। इस मोके पर मातृभूमि सेवा संगठन की महिला सभी पदाधिकारी अंजलि ठाकुर, सुनीता धाकरे दीदी ,मीना सिंह चौहान दीदी ,राखी वर्मा दीदी, पारो ताई, राधा राजपूत दीदी, नम्रता, सभी महिलाएं ने होली मिलन कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी कमला नगर थाना में बनाया।
Dainik Aam Sabha