भोपाल। अशोका गार्डन क्षेत्र में सीढ़िया चढ़ते समय पैर फिसलने से घायल हुई महिला की मौत हो गई थी। महिला अशोका गार्डन क्षेत्र में दो मंजिला मकान में रहती थी। सोमवार रात वे सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर जा रहीं थी। तभी पैर फिसलने से वे सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थीं। परिजन उन्हें उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल ले गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / अशोका गार्डन क्षेत्र में सीढ़ियों से गिरने के बाद महिला के हुई मौत