
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर एक महिला और उसके भाई की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती, महिला के भाई से उसकी छवि खराब करने का बदला लेना चाहती थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं।” पुलिस ने बताया कि युवती ने दोनों भाई और बहन को परेशान और बदनाम करने के लिए सार्वजनिक मंचों पर उनके भाई के मोबाइल नंबर के साथ अपमानजनक संदेश प्रसारित किए। वहीं, उनके रिश्तेदारों को भी अश्लील संदेश भेजे गए।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, “जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन नंबर 19 वर्षीय युवती की मां के नाम पर पंजीकृत था। जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में रहने वाली युवती को शनिवार को पकड़ लिया गया।”