Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / प्रवासी श्रमिको की सकुशल वापसी में पिछले 25 दिनों से एनडीआरएफ टीम प्रशासन के साथ मुस्तैद

भोपाल / प्रवासी श्रमिको की सकुशल वापसी में पिछले 25 दिनों से एनडीआरएफ टीम प्रशासन के साथ मुस्तैद

आम सभा, भोपाल : रविवार को, तकरीबन सुबह 0530 बजे केरल से चलकर छत्तीसगढ़ होते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिसमे मध्य प्रदेश के लगभग 250 मजदूरों को बसो में बैठाकर, उनके अलग अलग जिले के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रेलवे के साथ साथ 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की भोपाल टीम भी मौजूद रहीं और एनडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मजदूरों को ज़िले वार अलग अलग बसों में बैठा कर रवाना किया गया । इस दौरान एनडीआरएफ टीम द्वारा मजदूरों को करोना महामारी के सावधानियां और बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया।

गौरतलब है कि, 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की भोपाल टीम लगातार पिछले दो- तीन महीनों से COVID-19 जागरूकता अभियान के माध्यम से स्थानीय लोगों व प्रवासी मजदूरों/छात्रों को करोना महामारी के सावधानियां और बचाव के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। और इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर संवेदनशील स्थानों व सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों का सेनिटायजेशन में भी ज़िला प्रशासन का पुरा सहयोग कर रही है। और पिछले एक महीने से प्रवासी श्रमिको की सकुशल वापसी कराने की व्यवस्था के दौरान एनडीआरएफ टीम सामाजिक दूरी का पालन कराने में, महामारी से बचने के उपायों के बारे में, तथा राहत सामाग्री बंटवाने में स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।

एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि, कि आपदा सेवा सदैव सर्वत्र एनडीआरएफ मूल सिद्धांत है।

इसलिये आपदा हो या ना हो एनडीआरएफ हमेशा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, हर प्रकार की आपदाओं / दुर्घटनाओं में कंधे से कन्धा मिलाकर, राहत एवं बचाव कार्यों में हर प्रकार का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में उप निरीक्षक सत्यजीत सिंह , सहायक उप निरीक्षक ठाकर चंद, मुख्य आरक्षी, धर्म सिंह धामी , जरम सिह, नीरज कुमार,नर्सिंग असिस्टेंट , राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार मेडिकल फर्स्ट रिस्पोंडर -विमलेश कुमार, एच एन तिवारी, सुरेंद्र, सुभाष शर्मा, बलजीत सिंह,अवध किशोर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)