मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और शिव सेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर एक सप्ताह से चल रही खींचतान के बीच देवेंद्र फड़णवीस को बुधवार भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद फड़णवीस ने कहा, हम जल्द ही सरकार बनाएंगे। परेशान मत होइए, हम एक स्थिर सरकार देंगे। उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की ही सरकार बनेगी। फडणवीस के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर जारी अनिश्चितता के बादल छंट सकते हैं। बुधवार को एक ओर जहां निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोपहुंचे हैं। यहां सरकार गठन को लेकर मंथन जारी है। शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
भाजपा और शिव सेना ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव समझौता कर लड़ा था । भाजपा 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है जबकि सहयोगी शिव सेना को 56 सीटें मिली हैं । चौबीस अक्टूबर को आए नतीजों के बाद दोनों ही दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार मची हुई है । शिव सेना मुख्यमंत्री कार्यकाल को लेकर 50..50 की बात कर रही है जबकि भाजपा इस पर सहमत नहीं बताई जा रही है।
दोनों दलों के बीच जारी घमासान के बीच आज भाजपा विधायक दल की बैठक हुई जिसमें फडणवीस को एक बार फिर नेता चुना गया। फड़णवीस की अगुवाई में भाजपा.शिवसेना की सरकार ने पिछले पांच साल महाराष्ट्र में शासन चलाया।
केंद्र की तरफ से पर्यवेक्षक के रुप में बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अविनाश राय खन्ना मौजूद थे। विधायक दल की बैठक में भाजपा राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने फड़णवीस को विधायक दल का नेता बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने सर्वसम्मत से फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने पर मुहर लगाई।