भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक विधवा से सिक्योरिटी गार्ड द्वारा दुष्कर्म और जाने से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधवा की दोस्ती सुल्तानिया अस्पताल में काम करते समय सिक्योरिटी गार्ड से हो गई थी। गार्ड ने महिला और उसके बच्चे का संरक्षण देने का आश्वासन दिया और नए साल के अवसर में उसके घर पहुंचकर उससे दुष्कर्म किया। करीब एक महीने बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने बलात्कार समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / विधवा से सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, निशातपुरा थाना का मामला