सीएम श्री बघेल ने नाम लिए बगैर साधा पूर्व सीएम पर निशाना
रायपुर। केन्द्र सरकार पर लगातार शब्दबाण छोडऩे वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ताजा ट्वीट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। श्री बघेल ने चौकीदार शब्द को लेकर एक बार फिर से शब्दबाण छोड़ा है।
देश में जहां चौकीदार शब्द को लेकर नेताओं में जमकर बयानबाजी चल रही है। भाजपा नेता अपने आप को चौकीदार बताने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता ऐसे चौकीदारों के कर्तव्यनिष्ठा को लेकर लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौकीदारों के कर्तव्यनिष्ठा को लेकर जोरदार प्रहार किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है-जिनकी मैडल का नाम नान घोटाले में आता, जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता, जिनका दामाद है कई दिनों से फरार, बताओ जरा कौन है वो ऐसा चौकीदार। सीएम श्री बघेल ने ईशारों ही ईशारों में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का नाम लिए बगैर ही जोरदार शब्दबाण छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।