Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राजनीति / डीके शिवकुमार कब बनेंगे CM? 21 या 26 नवंबर को शपथ की अटकलें, सिद्दारमैया और समर्थक अभी तैयार नहीं

डीके शिवकुमार कब बनेंगे CM? 21 या 26 नवंबर को शपथ की अटकलें, सिद्दारमैया और समर्थक अभी तैयार नहीं

डीके शिवकुमार कब बनेंगे CM? 21 या 26 नवंबर को शपथ की अटकलें, सिद्दारमैया और समर्थक अभी तैयार नहीं

कर्नाटक में राजनीतिक सस्पेंस: 21 या 26 नवंबर को CM पद की शपथ ले सकते हैं डीके शिवकुमार?

सिद्दारमैया ने रखा प्लान, लेकिन डीके शिवकुमार के CM बनने पर अटकलें जारी, 21 या 26 नवंबर?

बेंगलुरु 

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व परिवर्तन का मसला काफी जोर पकड़ चुका है. स्थानीय मीडिया में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने की तारीख चल रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस महीने की 21 या फिर 26 तारीख को डीके शिवकुमार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्य में मौजूदा सिद्दारमैया सरकार का ढाई साल 20 नवंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में कयासबाजी चल रही है कि कथित सत्ता शेयरिंग के फॉर्मूले के मुताबिक 21 या फिर 26 को डीके शिवकुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस मसले पर अब राज्य के सीएम सिद्दारमैया का बयान भी आ गया है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे जुड़े एक सवाल पर सिद्दारमैया थोड़ा चिढ़े हुए नजर आए. उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि ये बात आपको किसने बताई? क्या शिवकुमार ने आपसे यह कहा?

दरअसल, सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 20 नवंबर को अपने कार्यकाल का आधा पड़ाव, यानी ढाई साल पूरा कर लेगी. इस बीच, राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार, सिद्धारमैया के साथ कथित पावर-शेयरिंग समझौते के तहत, 20 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक सकते हैं. विधान सौध में पत्रकारों ने जब सिद्धारमैया से एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा कि शिवकुमार 21 या 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वह भड़क गए. उन्होंने तल्खी से कहा, “यह किसने बताया? क्या शिवकुमार ने आपको यह बताया?” इसके बाद वे नाराज होकर चले गए.