– कमलनाथ के आरोपों पर डॉ. केसवानी का पलटवार, कहा – हां हम बनावटी, दिखावटी, मिलावटी और सजावटी है, क्योंकि हमने एमपी को स्वर्णिम राज्य बनाने का काम किया है
आम सभा, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बनावटी, दिखावटी, मिलावटी और सजावटी होने के आरोप लगाए है। उन्होंने भाजपा पर धार्मिक विवाद करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। उधर कमलनाथ के बयान पर भाजपा ने उन्ही के अंदाज में जोरदार पलटवार करते हुए निशाना साधा और कहा कि, भाजपा ने सनातन धर्म के प्रति कम करने का कार्य किया है, जिसे आप तोड़ना चाहते हो और बदनामी करना चाहते हो।
पूरे विश्व ने हमारे देश की ताकत देखी : डॉ. केसवानी
भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कमलनाथ को उन्ही की शैली में जवाब देते हुए की, हां हम बनावटी हैं, क्योंकि हमने मध्य प्रदेश को बनाने का काम किया है। आपने (कांग्रेस) जब बंटाधार प्रदेश 2003 में छोड़ा था उसके बाद जो हमने विकास के कार्य किए हैं, तब से मध्य प्रदेश देश के परिदृश्य पर दिखने लगा है। हमने स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का काम किया है। हमने देश में G-20 का आयोजन करवाया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब 20 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत आए तो पूरे विश्व ने हमारे देश की ताकत देखी।
जनता कमलनाथ को जवाब देगी : डॉ. केसवानी
डॉ केसवानी ने कहा कि हां हम मिलावटी है, क्योंकि हमने पिछड़ों और वंचितों को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। हम सजावटी भी है, क्योंकि हमने उसे सनातन धर्म के प्रति कम करने का कार्य किया है जिसको आप तोड़ना चाहते हो और बदनामी करना चाहते हो। हमने महाकाल लोक, हनुमान लोक, सलकनपुर धाम, ओरछा धाम हमने उसकी सजावट और उसे पुनर्जीवित करने का काम किया है। केसवानी ने कहा कि, कमलनाथ के सांग लांच पर अब जनता उन्हें जवाब देने वाली है कि ‘चलो-चलो कमलनाथ जी बहुत हुआ आपका।’