
(पं शिवकुमार उपरिंग)
आम सभा, गुना।
इस वर्ष मौसम का हाल भी अजीबोगरीब चल रहा है कभी आंधी कभी तूफान कभी तेज हवाएं चलना अचानक से मौसम बदलना तेज गर्मी पड़ने लगना आसमान में बादल छा जाना और बारिश होने लगना इस तरह का मौसम इस वर्ष देखने को मिल रहा है गुना जिले में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश तेज हवाओं के साथ हो रही है जिसके कारण कई जगह पेड़ भी गिरे हैं वैसे तो इस समय नौतपा ओं का दौर चल रहा है जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है पर नौतपा के दिनों में हवा बारिश के कारण मौसम में हल्की सी ठंडक आ रही जा रही है।
Dainik Aam Sabha