आम सभा, भोपाल। शुक्रवार 15 जुलाई को भारी बारिश के बाद फिर से नरेला विधानसभा वार्ड क्रमांक 78 नगर निगम जोन 17 के अंतर्गत आने वाले न्यू जेल रोड स्थित मोतीलाल नगर पुलिया, वकील कॉलोनी, अमन कॉलोनी, फिजा कॉलोनी, सूर्य नगर और संजय नगर में रहवासियों के घरों में पानी भर गया जिससे कि उनकी खाद्य सामग्री, बिस्तर और घर के अन्य आवश्यक सामान पानी घुसने की वजह से खराब हो गए हैं, और रहवासी बहुत परेशान है नगर निगम जोन 17 के अधिकारियों अपील है कि मामले को संज्ञान में लें और पीड़ित परिवारों की सहायता करें।
पिछले 15 सालों इन से मुख्यमंत्री, विधायक, पार्षद और सांसद भी बीजेपी का ही था जब भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया जिससे कि पानी का कोई ठीक से निकास नाली नहीं होने के कारण पानी घरों में भर जाता है जिसकी पूर्णता जिम्मेदार महापौर एवं क्षेत्रीय विधायक की है हम उन से उस सा आग्रह करते हैं कि क्षेत्र में भी बिना पक्षपात के नाली, रोड वगैरह की समस्या का समाधान करें। वहां के रहवासियों का कहना है कि अगर नरेला विधानसभा वार्ड क्रमांक 78 जोन क्रमांक 17 में किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक की होगी क्योंकि इनको कई आवेदन दिए हैं और मीडिया, न्यूजपेपर से भी अवगत कराया जा चुका है।