
* नियमों को ताक पर रखकर हो रहा छात्रावासों का संचालन, मिलीभगत से परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन
आम सभा, गुना।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के समस्त विकासखंडों में चल रहे बालिका छात्रावासों में अनियमितताएं और अव्यवस्थाएं जमकर चल रही हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त छात्रावासों में समय-समय पर मॉनिटरिंग भी नही की जा रही। जिसके चलते वार्डन की मनमर्जी से संचालन किया जा रहा है।
दरअसल मामला ये है कि छात्रावासों में वार्डन नियमों को ताक पर रखते हुए छात्रावासों का संचालन वर्षों से कर रही हैं। शिक्षा विभाग में चर्चा है कि 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर आए एपीसी एसके शिवहरे के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। आज एपीसी शिवहरे को करीब 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है जो मलाईदार कुर्सी पर जमे हुए हैं। जिनके द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आरएमएसए के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में मिलीभगत से फर्जीबाड़े किए जा रहे हैं। वर्षों से जम होने के कारण हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में आने वाले फंड में सांठगांठ के चलते कटौती की जा रही है। इसी प्रकार वार्डन भी छात्रावास में निवास करने वाले बालिकाओं का हक छीनकर अपनी जेब गर्म कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि छात्रावासों में मॉनिटरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है और जबावदारों को बच्चों के हक की राशि से लिफाफा समय पर पहुंच जाने के चक्कर में हरी झण्डी दे दी जाती है। जबकि उक्त योजना का उद्देश्य युवाओं के लिए अच्छी गुणवत्तायुक्त माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध कराने की मुख्य योजना है। इस योजना का उद्देश्य गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए माध्यमिक स्तर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा में पहुंचछ बढ़ाने और इसमें सुधार करना है। इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित मानदंडों के अनुरूप शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।
*इनका कहना है*
जिले के समस्त विकासखंडों में संचालित आरएमएसए की विभिन्न छात्रावासों में पदस्थ वार्डन वर्षों से पदस्थ हैं तो हम दिखवाते हैं। आपने मुझे बताया गया है कि वार्डनों के द्वारा अनियमिताएं की जा रही हैं तो एक महीने के अंदर सुधार करेंगे।
*-सीएस सिसौदिया*
जिला शिक्षा अधिकारी, गुना
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					