पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महापौर परिषद के सदस्य, शंकर मकोरिया की उपस्थिति में किया भूमिपूजन
आम सभा, भोपाल। वार्ड क्र. 33 के अंतर्गत वल्लभ भवन क्र. 01 में हनुमान मंदिर के पास सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं नालियों के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने स्थानीय पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य श्री शंकर मकोरिया की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर श्री गोपाल पुष्पद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।