
आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लिये गये लॉकडाउन के दौरान मास्क लगाकर निकलना अनिवार्य किया गया है वहीं शासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर थूकना भी प्रतिबंधित किया गया है और इन आदेशांे का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है इसी के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को मास्क लगाये बगैर निकलना एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकना मंहगा पड़ा। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अलग-अलग स्थानों पर 9 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1500 रूपये स्पाट फाईन के रूप में वसूल किये।

निगम के जोन क्रमांक 08 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने जहांगीराबाद क्षेत्र में बिना मास्क के सड़क पर निकलने वाले एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले सलीम, महमूद, वीरा, जगदीश, साजिद पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करते हुये 1100 रूपये की राशि वसूल की वहीं जोन क्रमांक 17 में सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 4 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुये 400 रूपये स्पाट फाईन के रूप में वसूल किये एवं उक्त सभी व्यक्तियों को सदैव मास्क लगाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने की समझाईश भी दी।
Dainik Aam Sabha