Thursday , August 7 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / विराट की RCB 9 साल बाद IPL फाइनल में… क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स पस्त, हेजलवुड-साल्ट चमके

विराट की RCB 9 साल बाद IPL फाइनल में… क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स पस्त, हेजलवुड-साल्ट चमके

मुल्लांपुर
इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन को पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को बेहद आसान मुकाबले में रौंदते हुए फाइनल में एंट्री मार ली है। उसने पहले कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को सिर्फ 14.1 ओवरों में 101 रनों पर समेटा तो इसके बाद विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद धमाकेदार अंदाज में सिर्फ 10 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के गेंदबाजों के आगे श्रेयस अय्यर के धाकड़ सूरमाओं ने घुटने टेक दिए। दूसरी ओर, फिल साल्ट ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली। पंजाब को अब फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका क्वालिफायर-2 में जीतने के बाद मिल सकता है, जो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विनर के साथ होगा।

आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची आरसीबी
इस तरह 2016 के बाद विराट कोहली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। इससे पहले आरसीबी 2009 और 2011 में फाइनल में पहुंची थी। पिछले 3 फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। उम्मीद करेंगे कि इस बार यह सूखा खत्म हो जाए और उनके कैबिनेट में एक आईपीएल ट्रॉफी हो। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर रजत पाटीदार का टर्निंग पॉइंट वाला फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्हें पता था कि उनके पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार हैं तो यह अच्छा फैसला हो सकता है और सही भी साबित हुआ। पंजाब किंग्स के लिए मैच विनर साबित रहे प्रियांश आर्य 7, प्रभसिमरन सिंह 18, जोश इंग्लिस 4, नेहल वढेरा 8 रन के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 2 रन के रूप में बल्लेबाज आते गए और अपना विकेट गिफ्ट करते गए।

पंजाब किंग्स के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
पंजाब के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। प्रभसिमरन सिंह के 18 रनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 26 और अजमतुल्ला ने 18 रनों की पारी खेली। यही तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। जोश हेजलवुड (21/3), भुवनेश्वर कुमार (17/1) और यश दियाल (21/3) ने शुरुआत में पंजाब के होश उड़ाए तो आखिरी में सुयश शर्मा ने 3 विकेट लेकर पंजाब की हालत पतली कर दी। सहमालकिन प्रीति जिंटा का चेहरा उतर गया था।

10 ओवर में आरसीबी ने जीत लिया मैच, फिल साल्ट की तूफानी फिफ्टी
लक्ष्य छोटा था तो माना जा रहा था कि विराट कोहली की टीम तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगी। ऐसा हुआ भी। फिल साल्ट ने एक रन से खाता खोला तो विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह को दो चौके ठोक दिए। हालांकि, वह 6.8 फीट लंबे कद के काइल जैमीसन की गेंद पर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर लौट गए। हालांकि, फिल साल्ट ने कमाल की बैटिंग की और कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर टीम को 10 ओवरों में ही जीत दिला दी। रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि 8 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। यह आईपीएल इतिहास में 100 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवरों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

मैच हारकर पंजाब ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड्स

अब 3 जून (रविवार) को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा. बता दें कि 1 जून (रविवार) को होने वाले क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की टक्कर एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होनी है.

एलिमिनेटर मुकाबले में 30 मई (शुक्रवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला भी मुल्लांपुर में ही होना है.

क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कंडीशन्स को भांप नहीं पाए और उसके विकेट्स लगातार गिरते चले गए. पूरी टीम 14.1 ओवरों में ही सिमट गई. पंजाब किंग्स की लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन बैटर ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. इसमें मार्कस स्टोइनिस (26 रन), अजमतुल्लाह उमरजई (18 रन) और प्रभसिमरन सिंह (18 रन) का नाम शामिल रहा.

देखा जाए तो आईपीएल में किसी प्लेऑफ मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई टीम 15 से भी कम ओवर में ऑलआउट हो गई. आईपीएल प्लेऑफ में इससे पहले सबसे कम ओवर खेलने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नाम था. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में टारगेट का पीछा करते हुए 16.1 ओवर ही खेल पाई थी.

पंजाब किंग्स का आईपीएल के इतिहास में ये तीसरा सबसे कम ऑलआउट टोटल रहा. पंजाब किंग्स का न्यूनतम स्कोर 73 रन है, जो उसने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) के खिलाफ बनाया था. वहीं पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो मौकों पर 88 रनों के स्कोर पर आउट हो चुकी है.

पंजाब किंग्स का न्यूनतम ऑलआउट स्कोर
73 vs राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पुणे, 2017
88 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2015
88 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इंदौर, 2018
101 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुल्लांपुर, 2025
111 vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मुल्लांपुर, 2025

साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम का ये संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर रहा. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम रनों पर सिमटने वाली टीम डेक्कन चार्जर्स (DC) रही थी. 2010 के सीजन में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में डेक्कन चार्जर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 82 रन बना सकी थी.

IPL प्लेऑफ में सबसे कम टीम स्कोर
82- डेक्कन चार्जर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, नवी मुंबई, 2010 (तीसरे स्थान के लिए मैच)
87- दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (वानखेड़े), 2008 सेमीफाइनल
101- लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
101- पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुल्लांपुर, क्वालिफायर-1
104- डेक्कन चार्जर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, डीवाई पाटिल, 2010 सेमीफाइनल

मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया. आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में टारगेट का पीछा करते हुए गेंदों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत रही. आरीसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पछाड़ दिया, जिसने 2024 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया था.

IPL मैच में सबसे कम समय में रनचेज (100 से ज्यादा का टारगेट)
9.4 ओवर – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs KKR, बेंगलुरु, 2015 (टारगेट: 112)
9.4 ओवर – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम LSG, हैदराबाद, 2024 (टारगेट: 166)
10.0 ओवर- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs PBKS, मुल्लांपुर, 2025 (टारगेट: 102)*
10.1 ओवर- कोलकाता नाइट राइडर्स vs CSK, चेन्नई, 2025 (टारगेट: 104)
नोट: RCB vs KKR का मैच बारिश के कारण छोटा कर दिया गया था.

slot gacor slot gacor sabung ayam online jabartoto Slot777 Slot88 Slot Gacor Slot Maxwin slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login