मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा 60 वर्षीय एक पुजारी, मुजफ्फरनगर जिले में अपने गांव के मंदिर से लापता हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच इस कोण से भी की जा रही है कि कहीं पुजारी के विरोधियों ने उसका अपहरण तो नहीं कर लिया। मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि फुगना पुलिस थानांतर्गत सरनवाली गांव स्थित एक शिव मंदिर के पुजारी बाबा हरि गिरि महाराज शनिवार सुबह से लापता हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि पुजारी कल रात मंदिर में थे लेकिन शनिवार सुबह से उनका कहीं पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापता व्यक्ति का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक शरद चंद्र शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पुजारी ग्राम प्रधान के पद के लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने की योजना बना रहा था।