Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / “हम होगें कामयाब” पखवाडे के तहत विदिशा पुलिस ने आयोजित किया कार्यक्रम

“हम होगें कामयाब” पखवाडे के तहत विदिशा पुलिस ने आयोजित किया कार्यक्रम

– SP विदिशा रोहित काशवानी एवं ASP डॉ प्रशांत चौबे ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

– स्कूल के प्रचार्य, स्टाफ सहित लगभग 2000 छात्र छात्राएं रहे उपस्थित

आम सभा, विदिशा : जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु महिलाओं के हित में बनाये गये विभिन्न कानूनों के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए विभिन्न हेल्पलाईन जैसे डायल 100, चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, सायबर हेल्पलाइन 1930 के संबंध में भी जागरूक किया। सायबर अपराध के बचाव के संबंध में सोशल मीडिया को सावधानी पूर्वक उपयोग किये जाने, अपनी गोपनीयता बनाये रखने, अनजान लोगों के दोस्ती न किये जाने के साथ ही किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर शिकायत करने हेतु समझाईस दी गई। सड़क सुरक्षा और यातायात नियम को सरल तरीके से समझाया गया एवं यातायात नियमों पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

नारी सुरक्षा कार्ड का वितरण

कार्यक्रम के दौरान विदिशा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में जारी नारी सुरक्षा कार्ड एवं पम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न हेल्प लाईन डायल 100, चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, सायबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस कन्ट्रोल रूम, महिला सुरक्षा शाखा, महिला थाने इत्यादि के नम्बर प्रदर्शित किये गये है।

अंत में महिला सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन एवं नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलाई गई एवं विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी दी गई।