सागर : मध्य प्रदेश में सागर जिले के एक पुलिस थाने में दो पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति को लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। यह वीडियो जिले के बीना कस्बे के बजरिया पुलिस थाने का और मामला सोमवार का बताया जा रहा है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रिया सिंह ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है तथा इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाएगी। इससे पहले सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दो पक्षों के लोग एक विवाद की शिकायत दर्ज कराने थाने आए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को उस वक्त हिरासत में ले लिया था। सिंह ने कहा कि एक पक्ष अपने एक आरोपी व्यक्ति को रिहा करने के लिये पुलिस पर दबाव बनाने लगा और इसके चलते पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि क्षेत्र के एसडीओपी को वायरल हुए वीडियो से संबंधित पूरे मामले की जांच करने के लिये कहा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।