Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बाल दिवस पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

बाल दिवस पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

आम सभा, भोपाल : जवाहर बाल भवन में 14 नवंबर 2019 को ‘बाल दिवस उत्सव’ बडे़ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 10.00 बजे से बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं के लिये जलेबी दौड़, चेयर रेस, स्लो साइकिल रेस एवं क्वाट्ज (हाईपर) रोलर स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जवाहर बाल भवन के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया।

बाल दिवस की संध्या पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की माननीय मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्ष की। पी.सी. शर्मा विधि विधायी एवं जनसंपर्क के माननीय मंत्री मुख्य अतिथि, वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू शर्मा, पार्षद अमित शर्मा, गुड्डू चैहान एवं मोनू सक्सेना विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जवाहर बाल भवन के संचालक डाॅ. उमाशंकर नगायच ने स्वागत भाषण में बताया कि बाल दिवस बच्चों का त्यौहार है और हम बच्चों के साथ मिलकर प्रति वर्ष इसे बडे़ उत्साह के साथ मनाते है। क्योंकि बच्चे देश की सफलता और विकास की कुंजी है और हर किसी को प्यारे होते है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत भारतीय परम्परा अनुसार दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती व चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, इसके पष्चात आवासीय संस्कृत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ‘‘स्वस्ति वाचन’’ एवं बाल भवनों के कलाकारों द्वारा गणेष वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पष्चात भजन गायन में रिषिका प्रजापति ने ‘सजा दो घर को गुलषन सा‘, प्रतिमा गोस्वामी ने ‘एक राधा एक मोहन’ तथा राधिका मिश्रा ने ‘मन मेरा मंदिर षिव मेरी पूजा की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जहांगीराबाद उ.मा. विद्यालय की बालिकाओं द्वारा देषभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया।

अतिथियों में माननीय मंत्री पी.सी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में जवाहर बाल भवन के कार्यो की प्रषंसा करते हुये इसे बच्चों का मंदिर बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की माननीय मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने इसे पं. जवाहर लाल नेहरू की परिकल्पना अनुसार एक स्वंतत्र कला मंदिर बताया जिसमें बच्चे अपनी रूचि अनुसार गतिविधियों का प्रषिक्षण प्राप्त कर अपने प्रदेष व देष का नाम रौषन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित विषिष्ट अतिथि श्री अमित शर्मा ने जवाहर बाल भवन में बच्चों के लिये 10 झूले लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक एवं षिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)