आम सभा, भोपाल : भारतीय जनता पार्टी वार्ड 45 की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती वंदना सुधीर जाचक द्वारा हनुमान मंदिर में दर्शन कर शक्ति नगर ,शांति नगर, शिवाजी नगर पर जनसंपर्क प्रारंभ किया गया. जिसमें चंद्रशेखर तिवारी, छोटे लाल गिरी, जीतू मौर्य, महेंद्र वर्मा, मुकुल लोखंडे , अश्विनी राय, विनोद, ऋषि संदीप व्यास, सुनीता श्रीवास्तव, ऋषि ठाकुर, सौरभ राय, राम पाटोदिया, अजय सराठे, साक्षी जाचक मोरे, प्रकाश माँड़े, वेदांत जाचक, कार्तिक गुर्जर, यश चौहान, आदित्य चौहान, आकाश वानखेड़े, ख़ुशित, रिशि, प्रेम सोनी, रिशि ठाकुर, सौरभ राय, अनिरुध आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भारतीय जनता पार्टी वार्ड 45 की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती वंदना सुधीर जाचक ने किया जनसम्पर्क