आम सभा भोपाल:
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिये कोविड वैक्सीनेशन का विशेष शिविर निर्माण भवन परिसर में आयोजित किया गया।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मण्डलोई ने बताया कि कोविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को दृष्टिगत रखते हुए लोक निर्माण विभाग के अमले के लिये स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इसमें 145 अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई है।