Uttarakhand Nikay Chunav Result 2018:
उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में इंदिरा हृदयेश से चुनाव हारने वाले भाजपा के जोगेंदर सिंह रौतेला ने मेयर के चुनाव में बेटे सुमित हृदयेश को हराकर बदला चुका दिया है। इस चुनाव में जीत दर्ज कर जोगेंदर रौतेला ने निकाय चुनाव अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में हल्द्वानी सीट से कांग्रेस से इंदिरा हृदयेश ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा ने हल्द्वानी के मेयर जोगेंदर सिंह रौतेला को प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में मोदी लहर के बावजूद इंदिरा हृदयेश से करीब 6500 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।
इस चुनाव में भी सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने करीब 10 हजार से अधिक वोट लाकर कांग्रेस और भाजपा के गणित को बिगाड़ दिया था। मेयर के चुनाव में भी सपा ने आठ हजार से अधिक वोट पाकर कांग्रेस के गणित को बिगाड़ दिया।
इस चुनाव में मेयर पद कर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर भाजपा के जोगेंदर सिंह रौतेला ने इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराकर विस चुनाव में हार का बदला चुका दिया है। जहां जोगेंदर रौतेला बेहतर चुनाव मैनेजमेंट के चलते जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। वहीं कांग्रेस सपा के वोट बैंक को नहीं साध पाने और सीएम की सभा को चुनौती नहीं दे पाने के कारण हारी।