पटना ।
एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे बैठकों के दौर के बीच रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब अगली बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत तौर पर कहा है कि अब मैं और कितने दिनों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहूंगा। 15 वर्षों का वक्त कुछ कम नहीं होता। अब मैं यह स्थान छोडऩा चाहता हूं।
कुशवाहा बुधवार को राजधानी के रविंद्र भवन में रालोसपा के युवा संगठन युवा लोक समता द्वारा आयोजित देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह का संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जितना करीब से मैं जानता हूं उतना कोई और नहीं।
एनडीए में हूं और रहूंगा
उन्होंने यह भी कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच किसी अन्य को कुछ भी बोलने का हक नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दी। कहा कि मेरी इन बातों का कोई गलत अर्थ न लगाया जाए। मैं एनडीए में हूं और आगे भी बना रहूंगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। हम एनडीए में हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि जब जरूरत पड़ती है तब रालोसपा से कुर्बानी की उम्मीद करने वाले फायदे के वक्त रालोसपा को हिस्सेदारी क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि मुझसे मेरे ही दल के नेता व कार्यकर्ता इस सवाल का जवाब मांग रहे हैं। पहले मुझे अपने इस सवाल का जवाब चाहिए। तब मैं एनडीए के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं।