Tuesday , November 28 2023
ताज़ा खबर
होम / देश / यूपी पीसीएस मेंस 2016 का परिणाम घोषित, 1993 अभ्यार्थियों को मिली सफलता

यूपी पीसीएस मेंस 2016 का परिणाम घोषित, 1993 अभ्यार्थियों को मिली सफलता

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2016 की मुख्य परीक्षा में 1993 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। साथ ही आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। इंटरव्यू की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

पीसीएस-2016 के तहत 633 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 और मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से पांच अक्तूबर-2016 तक आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों के विवाद के कारण मुख्य परीक्षा का परिणाम फंसा रहा। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया।

मुख्य परीक्षा में 12901 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1993 को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ अंक आदि की सूचना परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा परिणाम सर्वोच्च न्यायालय में आयोग की ओर से दाखिल की गई एसएलपी में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

सचिव ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 (ग्रेड-1) के पद की संगत सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्रावधान न होने के कारण पद का चयन परिणाम परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के साथ घोषित किया जाएगा। इसके अलावा आरक्षण के संबंध में शासकीय नीति के तहत भूतपूर्व सैनिकों को केवल समूह ‘ग’ के पदों पर आरक्षण देय है। ऐसे में भूतपूर्व सैनिक के वे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा में इस श्रेणी के आरक्षण का लाभ पाकर सफल घोषित हुए हैं, उन पर अंतिम चयन परिणाम में केवल समूह ‘ग’ के पदों के सापेक्ष श्रेष्ठताक्रम के अनुसार विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)