आम सभा, देवरिया।
गौरीबाजार हाटा मार्ग पर वकिलगंज चौराहे के समीप साइकिल से घर जा रहे 69 वर्षीय पूर्व प्रधान को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए उन्हें सीएचसी गौरीबाजार पहुँचाया, हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया, वहां ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के मदरसन गाँव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह अपने गाँव के ग्राम प्रधान रह चुके है, वह शुक्रवार की शाम गाँव के पास स्थित वकिलगंज चौराहा साइकिल से बाजार करने गये थे, वहां से देर शाम वापस घर जा रहे थे, अभी वह गौरीबाजार हाटा मार्ग पर वकिलगंज चौराहे से कुछ दूर आगे बढ़े थे, की किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे उन्हें गम्भीर चोट आई, स्थानीय लोगो ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार भर्ती कराया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया, परिजन अभी उन्हें लेकर गौरीबाजार चौराहे से कुछ दूर आगे बढ़े थे, की उनकी मौत हो गयी, मौत की सूचना से लड़के लड़कियों सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था।