Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / यूनीक सोशल वेल्फेयर सोसाइटी’ सहयोग वेल्फेयर फाउंडेशन ‘एराइस एंड शाइन फाउंडेशन ने जन अभियान परिषद के साथ मिलकर समझाया स्वछता का महत्व

यूनीक सोशल वेल्फेयर सोसाइटी’ सहयोग वेल्फेयर फाउंडेशन ‘एराइस एंड शाइन फाउंडेशन ने जन अभियान परिषद के साथ मिलकर समझाया स्वछता का महत्व

आम सभा, भोपाल।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन यूनिक सोशल एजुकेशन सोसाइटी एवं अराइज और साइन इंडियन चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अरविंद विहार कॉलोनी के गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया इसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी कॉलोनी के अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ला सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा अराइज एंड साइन इंडियन चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन राबिन यूनिक सोशल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज पाराशर और वी के तिवारी मृदुला तिवारी सुनीता खटीक रहमान परामर्शदाता बालकृष्ण व्यास एवं कॉलोनी के कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सभी लोगो को अपनी कालोनी महोल्ले आसपास की जगह को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प सभी लोगो लिया।