Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जो कहा वह कर दिखाया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जो कहा वह कर दिखाया

* गिरवाई वाली एलिवेटेड रोड बनेगी 19.5 मीटर चौड़ी

* 926 करोड़ रुपए की लागत से यातायात होगा सुगम

*(डॉ. केशव पाण्डे)

ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और भविष्य की राह को आसान करने के लिए स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में लक्ष्मीबाई समाधि से गिरवाई चौकी तक बनने वाले एलिवेटेड रोड़ को अब पहले से ज्यादा चौड़ा बनाया जाएगा। पूर्व में प्रस्तावित 7.42 किलोमीटर लंबी इस रोड़ की चौड़ाई को अब 16 मीटर से बढ़ाकर 19.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके बनने से लश्कर क्षेत्र में यातायातं का दबाव कम होगा साथ ही गति भी मिलेगी।
गौरतलब है कि सात अपै्रल को महाराज बाड़ा पर एलिवेटेड रोड की स्वीकृति के लिए दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित आभार सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो एलिवेटेड का विस्तार करेंगे। उन्होंने जो कहा उसके अनुरूप कर दिखाया। इस नए प्रस्ताव से निश्चित तौर पर लश्कर क्षेत्र में भविष्य की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
*अब ऐसी बनेगी रोड*
दूसरे चरण में लक्ष्मीबाई समाधि से गिरवाई चौकी तक 7.42 किलोमीटर एलिवेटेड रोड़ बनेगी। इलाके के भारी यातायात को देखते हुए इसकी चौड़ाई 19.5 मीटर होगी। इसमें 9-9 मीटर की सड़कें बनेंगी। 1.5 मीटर में डिवाइडर और दोनों तरफ की दीवार होंगी।
*अब यह होगी लागत*
एलिवेटेड रोड की कुल लागत 926.21करोड़ रुपए होगी। इसमें 818.43 करोड़ केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया है जबकि 107 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को देने होंगे। पूर्व में 16 मीटर चौड़ाई की लागत 886 करोड़ रुपए थी। जिसमें 778.14 करोड़ रुपये केंद्र और 107.78 करोड़ प्रदेश सरकार का था। चौड़ाई बढ़ने से लगभग 40 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।
*शहर में बनेंगे 9 लूप*
रोड के प्रवेश और निकास तक 9 लूप बनाए जाएंगे। इनमें फूलबाग लूप की चौड़ाई 8.4 मीटर रहेगी। जबकि अन्य की 6.5 मीटर होगी। लूप में फूलबाग प्रवेश और निकास, महलगेट प्रवेश और निकास, शिंदे की छावनी प्रवेश और निकास, रामदास घाटी केवल प्रवेश ,जीवाजीगंज प्रवेश और निकास, जनकगंज केवल निकास, तारागंज प्रवेश और निकास, हनुमान बांध प्रवेश और निकास, नदी गेट केवल प्रवेश और छप्पर वाला पुल केवल निकास।
*लोगों का ये होगा फायदा*
-भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यातायात का दबाव कम हो जाएगा।
– यातायात को गति मिलने से आपातकालीन सेवाओं की तरह अस्पताल समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
– ईंधन की खपत और प्रदूषण में कमी आएगी।
– एनएच 719 (इटावा, भिंड,ग्वालियर) से फूलबाग होते हुए एबी रोड तक सीधे पहुंचा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)