आम सभा, भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर गुरूवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने राजमाता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी राजमाता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।