आम सभा, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में गुरूवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में गुरुवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पचौरी ने कहा कि 22 अप्रेल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल में ऐतिहासिक स्वागत-सत्कार होगा। अमित शाह के भोपाल आगमन पर कार्यकर्ता व्यापक उत्साह और उमंग के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह के रोड शो के रूट का निरीक्षण किया।
जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि 22 अप्रेल को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन भोपाल में हो रहा है। यहां वे जंबूरी मैदान में लाखों तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस का वितरण करेंगे।
भोपाल जिले की सभी विधानसभा के कार्यकर्ता सैकड़ों मंच के साथ फूलों की बौछार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो तुलसी टावर से प्रारंभ होकर कृष्ण प्रणामी मंदिर, 5 नंबर पेट्रोल पंप, नूतन कॉलेज, सुभाष स्कूल से भाजपा कार्यालय तक पहुंचेगा। विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता मंच लगाकर उनका स्वागत करेंगे। बैठक में महामंत्री रविंद्र यती, अनिल अग्रवाल, अशोक सैनी, जगदीश यादव, किशन सूर्यवंशी, सूर्यकांत गुप्ता, राम बंसल, सतीश विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता, मनोज राठौर, राहुल राजपूत, श्रीमती कृति गुप्ता, राघवेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र शुक्ला, इंद्रजीत सिंह राजपूत, राजकुमार विश्वकर्मा, अनिल पचौरी, अश्वनी राय, अजय पाटीदार, राजू अनेजा जिले के सभी पदाधिकारी गण, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक गण उपस्थित थे।