भोपाल
शासकीय महाविद्यालय, नरेला, भोपाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने निर्वाचन आयोग एवं उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार SVEEP गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय के समीपस्थ रहवासी क्षेत्रों में वॉक फॉर वोट’ गतिविधि का आयोजन किया। चुनाव आयोग द्वारा जारी स्लोगन्स तखलियो पर लिखकर और नारे लगाकर विद्यार्थियों ने । शतप्रतिशत मतदान के लिए जनता को प्रेरित किया। 12 दुकान चौराहे पर विद्यार्थियों ने।
मानवअखला बनाकर क्षेत्र के मतदाताओं को उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने । एवं 100 प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। आयोजन का शुभारम्भ प्राचार्य डा। धनंजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की । सम्पूर्ण आयोजन रा, से, यो, कार्यकम अधिकारी के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
Dainik Aam Sabha