संजय नेमा, भोपाल ।
मप्र राज्य महिला आयोग का स्वर्णिम 3 वर्षीय कार्यकाल का बिदाई समारोह मप्र राज्य महिला आयोग कार्यालय में सम्पन्न हुआ..
आयोग के 3 वर्षीय स्वर्णिम कार्यकाल के पूर्ण होने पर मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वानखेडे ने कहा कि मुझे महिला सशक्तिकरण की जो जिम्मेदारी मिली थी उसको हमेशा निष्ठा से पूर्ण करने का इन तीन वर्षों में हर संभव ईमानदारी से प्रयत्न किया..
जब आयोग अध्यक्ष बनी तब सोचा न था कि महिला आयोग हर घर की दहलीज तक सशक्तिकरण की संकल्पना लिए पहुचेगा,लेकिन आयोग की सदस्यो,आयोग की अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही आयोग की समितियो सखियों के माध्यम से आप सभी ने जो समर्पित प्रयास किया उसीकी परिणीति है कि पूरे देश में मप्र राज्य महिला आयोग सशक्तिकरण प्रज्वला बन सभी का बन मार्गदर्शन कर रहा है.
पद बदले लेकिन महिलाओं के मान सम्मान,स्वाभिमान संरक्षण और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी का भाव नही बदलेगा.
कार्यक्रम में श्रीमती लता वानखेडे को पगड़ी पहनाकर और तलवार भेट कर सभी ने स्वागत कर बधाई शुभकामनाये दी..
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सभी सदस्यगण श्रीमती अंजू सिंह बघेल,श्रीमती गंगा उइके,श्रीमती प्रमिला वाजपेयी,श्रीमती सुर्या चौहान,श्रीमती संध्या रॉय को भी कार्यकाल पूर्ण करने पर सभी ने बधाई शुभकामनाये दे कर स्वागत किया.
इस अवसर पर सदस्य सचिव श्री अक्षय श्रीवास्तवजी,श्री रमनवालजी महिला आयोग के सभी समितियो के सदस्य,आयोग सखिया,अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे.
Dainik Aam Sabha