आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर । कुपोषित बच्चों की देखरेख के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) संचालित किए जा रहे हैं। जिले में कुल 6 एनआरसी संचालित हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है। एनआरसी में निर्धारित मापदण्ड के आधार पर चिन्हांकित अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जाता है।
जिसमें बच्चे औसतन 14 दिन अपनी माँ अथवा किसी अन्य परिजन के साथ भर्ती होते हैं। एनआरसी में बच्चों के कुपोषण की स्थिति के अनुसार इलाज एवं पोषण प्रदान किया जाता है ताकि उसे कुपोषण से बचाया जा सके।
कलेक्टर भरत यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार महिला एवं बाल विकास की टीम ने चिन्हित कुछ बच्चों को ठाठीपुर सहित जिले की अन्य एनआरसी में भर्ती कराया है। महिला तथा बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इन्हें संचालित किया जाता है।
जिले में वर्तमान में सभी परियोजनाओं में जो कम वजन के बच्चे हैं, उनमें 15 से 20 प्रतिशत बच्चे अति कुपोषित होते हैं। उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाता है।